Ncert solutions class 10 science chapter 1
नमस्कार दोस्तो आज मैं आप सभी के लिए लेकर आया हु क्लास दसवी का पहला पाठ का ncert solutions इस सभी solutions को अगर आप पढ़ लेते है तो आप पहला चैप्टर को complate कर लेंगे। दोस्तो अगर आपको board exam में अच्छे अंक से पास होना है तो आपको ncert solutions पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने आज आपके लिए science ncert का चैप्टर 1 रासायनिक अभिकिरिया और समीकरण का solutions ले कर आया हु।
अम्ल एवं क्षार क्लिक here to read
Pdf download
दोस्तो मैं आपको solutions के साथ-साथ pdf भी दिया हु नीचे pdf download का ऑप्शन होगा क्लिक कर के डाउनलोड कर ले।
Ncert solutions features
- दोस्तो ncert solutions को पढ़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कोई भी बोर्ड आपको ncert book में से ही प्रश्न देता है अगर आप ncert को पूरा पढ़ लेते है तो आपके बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक आ पाएंगे।
- दोस्तो ncert book में जो questions रहता है वो बहुत ही कम रहता है और तुरंत याद हो जाता है।
- ncert solutions आपको सभी याद कर लेने चाहिए।
1 रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?
मैग्नीशियम के खुले में रखे होने से हवा में उपस्थित आक्सीजन से अभिकिरिया कर मैग्नीशियम आक्साइड बनाता है।
जिसकी परत मैग्नीशियम पर चढ़ जाती है मैग्नीशियम आक्साइड की परत मैग्नीशियम को पुनः आक्सीजन से अभिक्रिया करने से रोकती है। अतः मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलने से पहले साफ किया जाता है।
2 जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग नीले से बदलकर हरा हो जाता है। क्योंकि loha कॉपर की अपेक्षा अधिक सक्रिय है।
Fe+cuso4 - cu+feso4
3 वियोजन और संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए एक समीकरण लिखिए।
वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिकिरिया के विपरीत रखा जाता है क्योंकि वियोजन अभिक्रिया में एक अभिकारक टूटकर दो या दो से अधिक प्रतिफल में विभक्त हो जाता है।
और संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एक प्रतिफल का निर्माण करते हैं।
संयोजन अभिक्रिया
C+o2-co2
वियोजन
Caco3- cap+co2
Zn+cuso4. - znso4+cu
संयोजन अभिक्रिया
C+o2-co2
वियोजन
Caco3- cap+co2
3 प्रतिस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है?
वैसी अभिक्रिया जिसमे अभिकारक के परमाणु तथा समूह यौगिक के परमाणु तथा समूह को विस्थापित कर उसका स्थान ग्रहण कर लेता है प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहलाता है।
Ch4+cl -. Che+HCl
4 विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है?
वैसी अभिक्रिया जिसमे एक यौगिक दूसरे यौगिक को विस्थापित कर उसका स्थान ग्रहण कर लेता है विस्थापन अभिक्रियाकहलाता है।Zn+cuso4. - znso4+cu
5 द्विविस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है?
वैसी अभिक्रिया जिसमे दो यौगिक अपने आयनों का आदान प्रदान करते है द्विविस्थापन अभिक्रिया कहलाता है।
Pb(No3)2+2kl-pbl2+2kno3
6 अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं?
जब दो विलयनों के बीच अभिक्रिया के फ्लोस्वरूप स्वेत ठोस पदार्थ का निर्माण होता है और वो जल में अविलेय होता है तो इस अभिक्रिया को अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं।
Back+Agno3. -. Agcl+nano3
7 उसमशोषि अभिक्रिया किसे कहते हैं?
वैसी अभिक्रिया जिसमे उत्पाद के निर्माण के साथ साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है उष्मशोषि अभिक्रिया कहलाती है।
2nh4cl+ba(oh)2+ऊष्मा-bacl2+2h2o+2nh3
8 उष्माक्षेपि अभिक्रिया किसे कहते हैं?
वैसी अभिक्रिया जिसे उत्पाद के निर्माण के साथ साथ ऊष्मा का उत्सर्जन होता है ऊष्मा क्षेपि अभिक्रिया कहते हैं।
Cap+h2o-ca(oh)2+ऊष्मा
NOte:
सभी questions और answer के लिये हमारे pdf को डाऊनलोड करे।
Download PDF: click here
नोट
आज के इस article में मैंने आपको बताया है ncert solutions class 10 chapter 1 रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण के बारे में।
टिप्पणी पोस्ट करें